भिवंडी: पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रियाज आजमी चुनाव मैदान में

भिवंडी

भिवंडी शहर में पिछले एक हफ्ते से चल रही तमाम शंकाओं अफवाहों पर आज शाम पूरी तरह विराम लग चुका है नामांकन पत्र वापस लेने आखिरी दिन समाजवादी पार्टी के पश्चिम विधान सभा सीट से रियाज आजमी चुनाव मैदान पुरे दम खम के साथ डट कर लड़ रहे है. वह सायकल चुनाव चिन्ह पर पश्चिम सीट से BJP प्रत्याशी महेश चौघूले के सामने ताल ठोक रहे है.


नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन के बाद से शहर के चाय खानों और गली मोहल्ले और नुक्कड पर नामांकन वापस लेने की चलने वाली चर्चाओं को विराम लगाते हुए भिवंडी वेस्ट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के रियाज आजमी चुनाव में ताल ठोकने के लिए तैयार है।।यानी भिवंडी वेस्ट सीट पर इस विधानसभा चुनाव में रियाज आजमी अपने  समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं, और टीम के साथ चुनावी मैदान में उतर गए हैं , भिवंडी पश्चिम विधानसभा में यह कयास लगाए जा रहे थे कि बागी और निर्दलीय सपा का खेल बिगाड़ सकते हैं लेकिन आज नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन भारी संख्या में निर्दलीय और बागी प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने से अब लड़ाई सपा और भाजपा में आमने-सामने हो गयी है मतदाताओं के समीकरण को देखा जाए तो पश्चिम विधानसभा में सपा और भाजपा की राजनीतिक जमीन मजबूत है इस दौरान यह देखा जा रहा है कि पिछले दो बार लगातार विधायक रहने वाले महेश चौघुले ने कुछ खास विकास कार्य नहीं किया है जबकि पूर्व विधानसभा में सपा विधायक रईस शेख ने जोरदार विकास कार्य किया है पश्चिम विधानसभा की जनता को विश्वास हो चला है कि रियाज़ शेख भी रईस शेख की तर्ज पर विकास कार्य कर पश्चिम विधानसभा का कायाकल्प कर सकते हैं ।
भिवंडी पश्चिम विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रियाज़ आजमी ने पत्रकारों को बताया कि हमारी पार्टी लगातार समाजिक कार्य कर रही है और आगे भी करते रहेंगे,एक सवाल पर उन्होंने कहा की चुनाव जीतने के बाद हम महा विकास आघाड़ी के साथ रहेंगे, रियाज़ आजमी के साथ सपा के पुर्व अध्यक्ष अब्दुल्ला अंसारी,सपा नेता रियाज़ शेख, पुर्व नगरसेवक बाबा बहाऊद्दीन, अनवर चौहान, आलमगीर खान, मुनव्वर शेख सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *