(सय्यद नकी हसन/ प्रेस नोट)
भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट 2 ने गांजा बेचने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 17 सितंबर 2025 को पुलिस को खबर मिली थी कि दो युवक गांजा बेचने के लिए के.बी. चौकी से ताडाळी रोड की ओर आने वाले हैं। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे के मार्गदर्शन में टीम ने जाल बिछाकर छापेमारी की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रशांत उर्फ सलाड सुरेश तायडे (27, टिटवाळा) और सोहेल उर्फ पित्तल इरफान अली अन्सारी (20, भिवंडी) शामिल हैं। इनके पास से 4 किलो 827 ग्राम गांजा, यामाहा फसिनो स्कूटर समेत कुल 3.54 लाख रुपये का माल बरामद किया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आगे की जांच में आरोपी प्रशांत के घर से अवैध पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 3.85 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल दोनों आरोपी 24 सितंबर तक पुलिस हिरासत में हैं और मामले की जांच अपराध शाखा, घटक-2, भिवंडी कर रही है।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी :
यह पूरी कार्रवाई डीसीपी (गुन्हे) अमरसिंह जाधव और एसीपी (गुन्हे शोध-1) शेखर बागडे के मार्गदर्शन में की गई।
इस ऑपरेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे, सपोनि श्रीराज माळी, मिथुन भोईर, पोउनि रविंद्र बी. पाटील, राजेश शिंदे, रामचंद्र जाधव, सपोउनि सुधाकर चौधरी, सुनिल साळुंके, पोहवा निलेश बोरसे, साबीर शेख, सुदेश घाग, किशोर थोरात, वामन भोईर, राजेश गावडे, मपोहवा माया डोंगरे, पोशि अमोल इंगळे, भावेश घरत, सर्फराज तडवी और चापोशि रविंद्र साळुंखे शामिल थे।