(सय्यद नकी हसन )
भिवंडी:भिवंडी महानगर पालिका कर विभाग में पिछले पांच से साथ वर्षो में कंप्यूटर से संपति कर की रकम को घटा कर 10 करोड़ रुपए के महा घोटाले का आरोप शिव सेना ठाकरे गट के शहर प्रमुख प्रसाद पाटिल ने लगाया है ,प्रसाद पाटिल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घोटाले को उजागर किया है ।
इस अवसर पर शहर सचिव महेंद्र कुंभारे, निलेश केनकन, गोकुल कदम, उमेश कोंडलेकर, संतोष भावार्थे, नितिन काठवले, दिलीप कोंडलेकर, भाऊ काठवले, प्रदीप पवार, करमचंद सरवड़े, शंकर खामकर सहित अन्य शहर पदाधिकारी उपस्थित थे.
भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के संपत्ति कर विभाग में हर दो साल में कर विभाग का कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर सिस्टम को बदला जाता है, इसका फायदा उठाकर शहर की पांच प्रभाग समितियों की 42 संपत्तियों की संपत्ति कर की राशि 4 करोड़ 99 लाख 93 हजार 757 रुपये कंप्यूटर से गायब कर दिए गए ।
वित्तीय वर्ष 2017-2018 में प्रत्येक प्रभाग समिति के लिए 100 उच्चतम बकाएदारों की सूची की घोषणा की गई थी। इनमें 62 संपत्तियों की बकाया राशि 6 करोड़ 40 लाख 52 हजार 528 रुपये थी, जिसमें से 5 करोड़ 42 लाख 40 हजार 600 रुपये की राशि कम कर दी गयी है.प्रसाद पाटिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशंका जताई है कि पालिका कर विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है और अगर पिछले दस साल के लेन-देन की जांच की जाए तो यह भ्रष्टाचार 500 करोड़ रुपये तक जा सकता है.
प्रसाद पाटिल ने कहा के मुमकिन है कि इन संपत्तियों को कंप्यूटर से गायब कर रकम कम करने के लिए कोई गिरोह काम कर रहा हो इसमें पालिका अधिकारी कर्मचारी भी शामिल हो सकते है और यह एक संगठित अपराध है और दोषियों पर जल्द से जल्द करवाई की मांग की ।