भिवंडी:सादिक जाफरी ईरानी हत्या मामला ,मुंबई हाईकोर्ट से इंसाफ की उम्मीद !

भिवंडी



मुंबई हाईकोर्ट ने नोटिस भेज कर शांति नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी को 26 अगस्त को केस के सभी दस्तावेज के साथ कोर्ट के सामने पेश होने कहा है ।

भिवंडी: सादिक जाफरी ईरानी हत्या मामले में सादिक जाफरी की पत्नी ने मुंबई हाईकोर्ट का रुख किया है मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई हाईकोर्ट ने नोटिस भेज कर शांति नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी को 26 अगस्त को केस के सभी दस्तावेज के साथ कोर्ट के सामने पेश होने कहा है ।

कया है पूरा मामला

फरवरी 2022 में पिरानी पाड़ा की ईरानी बस्ती में रहने वाले सादिक कंबर अली जाफरी ईरानी की मौत हो गई थी ।आरोप है के सादिक कंबर अली जाफरी अपने घर से करीब सलहुद्दीन स्कूल के पास से जा रहा था तभी दो पुलिस ने मिलकर उसे दबोच लिया था जिस के बाद सादिक कंबर अली जाफरी की मौत हो गई थी और इसकी मौत का जिम्मेदार पुलिस को बताया गया आरोप है के पुलिस ने सादिक जाफरी को इतनी जोर से दबोचा था के जिस की वजह से सादिक जाफरी की मौत हो गई थी। इस पूरे मामले में भिवंडी डीसीपी जोन 2के डीसीपी योगेश चौहान ने आश्वासन दिया था के इस मामले में ज़िम्मदार पुलिस वालो पर उचित करवाई की जायेगी।


अपने पति के इंसाफ के लिए पत्नी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पिछले छह महीने से अपने पति के इंसाफ के लिए सादिक जाफरी की पत्नी भिवंडी के पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा कर थक गई लेकिन इंसाफ की कोई उम्मीद नजर नहीं आती आखिर मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई जिस में कार्यवाई करते हुए मुंबई हाई कोर्ट ने शांति नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी को सभी दस्तवाएज और पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के साथ 26 अगस्त को कोर्ट के सामने पेश होने का नोटिस दिया गया है। जिस के बाद सादिक जाफरी की पत्नी को अपने पति का इंसाफ मिलने की उम्मीद जताई है ।मुर्तक सादिक जाफरी की पत्नी साइबा सादिक जाफरी ने मुंबई उच्च न्यायालय मे याचिका दायर की है सायबा जाफरी की और से एडवोकेट लारा जेसानी इस मामले मे याचिका कर्ता की वकील है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *