Maharashtra Politics: जब अजान के लिए आदित्य ठाकरे ने रोक दिया भाषण, बोले-हम दो मिनट रुकते हैं

मुंबई

मुंबई: जुमे के दिन आदित्य ठाकरे शिवसेना (Shivsena) को फिर से संगठित करने के लिए ‘निष्ठा यात्रा’ पर थे। चांदिवली में वह शिवसैनिकों को संबोधित कर रहे थे। तभी मस्जिद से लाउडस्पीकर (Loudspeaker) पर अजान की आवाज आने लगी। अजान शुरू होते ही आदित्य ने भाषण रोक दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है हम दो मिनट रुकते है उनके लिए।’ अजान खत्म होने के बाद आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने अपना भाषण शुरू किया। इस घटना का विडियो वायरल हो गया।
आदित्य ने यह सहिष्णुता ऐसे समय में दिखाई, जब उनके परिवार पर हिंदुत्व से अलग होने का आरोप लग रहा है। इसी आरोप के तहत शिवसेना अब तक की सबसे बड़ी बगावत का सामना कर रही है। आदित्य के चाचा राज ठाकरे (Raj Thackeray) मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की मांग कर हिंदू वोटों को अपने पक्ष में समेटने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *