पुणे: महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले एक पुरुष और एक महिला की अमरनाथ तीर्थयात्रा के दौरान मौत हो गई। जिले के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि बादल फटने की घटना में अभी तक शहर के किसी व्यक्ति के लापता होने की सूचना नहीं है।
अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में से एक प्रदीप खरादे की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, जबकि सुनीता भोसले की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता रुपाली चकनकर ने दावा किया है कि भारी बारिश के कारण अमरनाथ गुफा के पास आए भूस्खलन में भोसले की मौत हुई।
उक्त दोनों मृतक, पुणे से अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुए दो अलग समूहों में थे। जिला प्रशासन ने कहा, “सुनीता भोसले 55 तीर्थयात्रियों के समूह में थीं, लेकिन अमरनाथ तीर्थयात्रा के दौरान उनकी मौत हो गई।” पिंपरी के निवासी एक अन्य मृतक प्रदीप खरादे, 200 तीर्थयात्रियों के जत्थे में थे।