भिवंडी:अवैध पिस्तौल और नकली नोटों के बंडल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,6.33 लाख का माल बरामद

भिवंडी


(  सय्यद नकी हसन/ प्रेस नोट)


भिवंडी के मिल्लतनगर इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे को 29 सितंबर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सूचना के अनुसार कुछ लोग एक कार में नकली नोटों की अदला-बदली करने के लिए हथियार के साथ मिल्लतनगर, भिवंडी में आने वाले थे।

इस पर पुलिस टीम ने फरहान हॉल के पास, ममता हॉस्पिटल के बगल में, चाविंद्रा रोड पर घेराबंदी की और वहां से कार सवार आरोपी शिवानंद ज्ञानेश्वर कोळी (24) और राहुल रामदास शेजवळ (24), दोनों निवासी नाशिक को पकड़ लिया।

तलाशी के दौरान पुलिस को एक माउज़र पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, छोटे बच्चों के खिलौनों में छुपाए गए ₹500 के नोटों के 48 बंडल और एक इको स्पोर्ट कार सहित कुल ₹6,33,450 का माल बरामद हुआ।

निजामपुरा थाने में आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 3, 25 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1), 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र पाटिल कर रहे हैं।

प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि आरोपी नकली नोटों को असली बताकर बदलने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे झांसे में न आएं और यदि कहीं ऐसी गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत संबंधित थाने या क्राइम ब्रांच को सूचित करें।

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त अमरसिंह जाधव और सहायक पुलिस आयुक्त शेखर बागडे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे और उनकी टीम ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *