जन्म प्रमाणपत्र में हो रही देरी पर विधायक रईस शेख की तहसीलदार से मुलाकात

भिवंडी

(सय्यद नकी हसन)

भिवंडी शहर में जन्म  प्रमाणपत्र प्राप्त करने में हो रही लगातार देरी के चलते नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर विधायक रईस शेख ने आज स्थानीय तहसीलदार से मुलाकात की।

इस दौरान विधायक शेख ने पालिका की लापरवाही और नोंदणी प्रक्रिया में हो रही लापरवाही पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रणाली मौजूद होने के बावजूद, अधूरे दस्तावेज़ और अधिकारियों की अनुपलब्धता के कारण काम लटक रहे हैं। इसकी वजह से आम नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में बाधा आती है।

विधायक शेख ने तहसीलदार को स्पष्ट कहा कि यह अकार्यक्षमता जनता के मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने समयबद्ध और पारदर्शी सेवा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही विशेष अभियान चलाकर लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा।

۔

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *