(सय्यद नकी हसन)
ठाणे । मुम्ब्रा पुलिस ने नकली चाभी से घर में घुसकर चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई आरोपी का नाम सानिया सरिक वेग (29 वर्ष, निवासी तलोजा, नवी मुंबई) बताया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 35 तोले सोने के गहने और 20 हजार रुपये नकद, कुल मिलाकर 24 लाख 42 हजार रुपये का मुद्देमाल बरामद किया है।

यह कार्रवाई तब हुई जब शिमला पार्क के पास नूर महल में रहने वाली फरियादी हिना सज्जाद अली सुर्वे (46 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर से 35 तोला सोना और नकद चोरी हो गया। शिकायत के अनुसार, जब वह तनवर नगर स्थित अपनी मां के घर गई थीं, तभी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस को मौके पर न तो ताले टूटे हुए मिले और न ही तोड़फोड़ के निशान, जिससे शक हुआ कि चोरी किसी नजदीकी जानकार ने की है। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को नवी मुंबई के तलोजा से गिरफ्तार कर लिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस इंस्पेक्टर अनिल शिंदे ने बताया कि आरोपी महिला से पूरा मुद्देमाल बरामद कर लिया गया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।