भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका के जल आपूर्ति विभाग ने अवैध रूप से नल कनेक्शन जोड़ने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मौजे-निजामपुरा स्थित नूर शाह मस्जिद के पास, रौफ शेख बिल्डिंग, बाळा कंपाउंड में प्लंबर सोनू अंसारी (मंगरा) द्वारा बिना किसी अनुमति के मनपा की सड़क खोदकर ½ इंच व्यास के दो नल कनेक्शन जोड़े गए थे।
इस अवैध कार्य के कारण मनपा को कुल ₹99,694 का नुकसान हुआ है। इसमें सड़क की खुदाई से ₹84,594, खड्डा पावती ₹2,800, पानी की चोरी ₹4,200 और टैपिंग फी ₹100 शामिल हैं।
इस मामले में मनपा ने 21 अप्रैल 2025 को शांतीनगर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 324(4)(5), 303(2) व 326(c) के तहत मामला दर्ज कराया है।
यह कार्रवाई मनपा के प्रशासक तथा आयुक्त के आदेश पर, कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर के मार्गदर्शन में, उप अभियंता सर्फराज अंसारी की निगरानी में, विराज भोईर (पथक प्रमुख) व नफीस मोमिन (सहायक पथक प्रमुख) द्वारा की गई।
