भिवंडी: ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो प्रोजेक्ट पुनर्वास के कारण देरी का शिकार था, लेकिन अब भिवंडी से कल्याण तक 5 किमी हिस्से को अंडरग्राउंड किया जाएगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में किया।
समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि भिवंडी-निजामपुर भारत का मैनचेस्टर और एक बड़ा लॉजिस्टिक हब है, इसलिए शहर के विकास के लिए मेट्रो का काम जल्द पूरा होना चाहिए।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि ठाणे से भिवंडी तक 80% काम पूरा हो चुका है, लेकिन भिवंडी-कल्याण के 5 किमी हिस्से में भारी पुनर्वास की जरूरत है, इसलिए इसे अंडरग्राउंड करने का फैसला लिया गया है। इस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट टीसीएल कंपनी को सौंप दी गई है, और रिपोर्ट आने के बाद तेजी से काम शुरू किया जाएगा।
