फर्जी पुलिस ने झांसा देकर महिला से  मंगलसूत्र और चैन लूटी

भिवंडी


सय्यद नकी हसन
भिवंडी शहर और ग्रामीण इलाकों में  फर्जी पुलिस गैंग सक्रिय है. फर्जी पुलिस वाले  महिलाओं को अपना निशाना बना रहे है. बदमाश फर्जी पुलिस कर्मी बनकर  महिलाओं को झांसे में लेकर उनके गहने छीनकर फरार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन की हद में  हुआ है जिसमे रस्ते पर गाड़ी रोक कर खुद को पुलिस वाला बता कर महिला से 35 गिराम सोने का मंगल सूत्र और एक सोने की चैन जिसकी कीमत 1 लाख 90 हजार है  2 बदमाश फर्जी पुलिस ने लूट लिए ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमा सुंदर शेट्टी ने शहर पुलिस स्टेशन में शिकयत दर्ज कराई है के जब वो 28 सितंबर दोपहर 12 बजे  के करीब जब वह तड़ाली  रोड से जा रही थी उसी समय पीछे से दो बाइक सवार ने उनकी गाड़ी रोकी और उसमें से एक 35 से 40 वर्ष के व्यक्ति ने अपना आईडी कार्ड दिखाया जिससे उसने यह साबित किया कि वह पुलिस वाला है और ड्राइवर से लाइसेंस मांगा वहीं दूसरे व्यक्ति ने कहा कि इस रोड पर एक महिला के जेवरात लूट लिए गए और उसका खून हो गया है आप यह जेवरात पहनकर इस रोड से नहीं जा सकते इसलिए आप इन जेवरात को निकल कर रख दे जिसके लिए आरोपी ने एक पेपर दिया और कहा के अपना मंगल सूत्र और चैन निकल कर इस में रखे जिसके के बाद हाथ सफाई से आरोपी ने पेपर की अदला बदली कर ली जब महिला ने पेपर को खोल कर दिखा तो उसमे मंगल सूत्र और सोने की चैन नही थी आरोपी जेवरात लेकर फरार हो चुके थे जिसके बाद महिला ने शहर पुलिस स्टेशन मे इस चोरी की वारदात की शिकयत दर्ज कराई है महिला के मुताबिक 35 गिराम का सोने का मंगलसूत्र और 40 गिराम की सोने की चैन जिसकी कीमत 1 लाख 90 हजार रुपए है फर्जी पुलिस ने लूट लिए है महिला की शिकयत के बाद मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *