भिवंडी में अवैध स्कूल के खिलाफ पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी का धरना प्रदर्शन

भिवंडी




भिवंडी :(न्यूज14) पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी  अल्पसंख्यक विभाग के भिवंडी शहर अध्यक्ष अब्दुल गनी खान द्वारा मनपा गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया,मनपा आयुक्त को दिए पत्र में लिखा गया है कि भिवंडी महानगरपालिका हद में भारी संख्या में अवैध विद्यालय चल रहे हैं यह विद्यालय तय मानकों के विपरित काम कर रहे हैं इनके वजह से मनपा द्वारा संचालित विद्यालयों में बच्चों की संख्या घट रही है अब्दुल गनी खान ने लिखा है कि मनपा द्वारा बताया गया है कि सिर्फ 21 विद्यालय अनधिकृत है जब भिवंडी मनपा हद में 45 विद्यालय अनधिकृत है , अब्दुल गनी खान ने लिखा है कि भिवंडी मनपा शिक्षण मंडल और जिला परिषद द्वारा लेन-देन कर अवैध विद्यालय को बढ़ावा दिया जा रहा है, सभी अनधिकृत विद्यालय के सामने बोर्ड लगाया जाना चाहिए ताकि बच्चे और अभिभावक गुमराह न हो, अनधिकृत विद्यालय में फर्जी यूडायस नंबर का इस्तेमाल हो रहा है, अब्दुल गनी खान ने लिखा है सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए और महिला गार्ड की नियुक्ति की जाए,
धरना प्रदर्शन के बाद मनपा आयुक्त अजय वैद्य को ज्ञापन सौंपा गया, आयुक्त ने संज्ञान लेते हुए अवैध स्कूलों कार्यवाही करने के लिए अश्वासन दिए, उक्त धरना आंदोलन में पी आर पी महाराष्ट्र प्रदेश सचिव अजय पालके, मजदूर नेता विजय कांबले, रहमतुल्लाह अंसारी, भिवंडी शहर अध्यक्ष इम्तियाज अहमद अंसारी,आयूब अंसारी, सहित भारी संख्या कार्यकर्ता मौजूद थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *