(सय्यद नकी हसन)
भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका क्षेत्र में सरकार की अनुमति के बिना कई स्थानों पर अनधिकृत स्कूल चल रहे हैं। आयुक्त ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वो अपने बच्चों का एडमिशन इन अनधिकृत स्कूलों में न कराएं। साथ ही जिन अभिभावकों के बच्चे इस गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ रहे हैं, उन्हें अपने बच्चे का एडमिशन किसी सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कराना चाहिए ।
पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने चेतावनी दी है कि महानगर पालिका क्षेत्र के स्कूलों के प्रबंधन अनाधिकृत स्कूलों को तुरंत बंद कर दें, अन्यथा उनके खिलाफ नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत दंडात्मक के साथ-साथ कानूनी, प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका द्वारा जिन स्कूल को अनाधिकृत विद्यालय घोषित किया गया है वो यह है ।
1. झम झम मकतब स्कूल रावजीनगर, भिवंडी
2. डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम इंग्लिश स्कूल रावजी नगर कल्याण रोड, भिवंडी
3. रॉयल इंग्लिश स्कूल , गुलाम नबी पटेल कम्पौंड, सिराज मंजिल, अमिन हॉस्पीटल, धामणकर नाका, भिवंडी
4 .नोबेल इंग्लिश स्कूल अवचित पाडा, भिवंडी
5. अल रजा उर्दू प्राथमिक स्कूल , खान कम्पाऊंड गैबीनगर, भिवंडी
6. मराठी प्राथमिक माध्यमिक स्कूल पाईपलाईन टेमघर,भिवंडी
7. इंग्लीश प्राथमिक स्कूल टेमघर पाडा, भादवड,भिवंडी
8. दि लर्नींग प्राथमिक स्कूल,टेमघर पाडा- भादवड,भिवंडी
9. एकता स्कूल पब्लीक स्कूल 100 फुट रोड, फातमानगर,भिवंडी
10. एकता उर्दू पब्लीक स्कूल 100 फुट रोड, फातमानगर, भिवंडी
11. ए.आर.रेहमान उर्दु प्राथमिक स्कूल, फातमा नगर, नागांव, भिवंडी
12. झवेरीया उर्दु प्राथमिक स्कूल, अपना हॉस्पीटल के फिछे गैबीनगर, भिवंडी
13. विवेकानंद इंग्लिश स्कूल नईबस्ती कल्याण रोड, भिवंडी
14. सरस्वती इंग्लिश स्कूल, नवी वस्ती, गौतम कपाउंड कल्याण रोड, भिवंडी
15. अल हिदाया पब्लीक प्राथमिक स्कूल, हुदया मज्जिद पटेल नगर, बाला कम्पाउंड, भिवंडी
16 तहजीब इंग्लिश स्कूल , जैतनुपुरा,भिवंडी
17. इकरा इस्लामिक स्कूल एंड मकतब, मेट्रो होटेल नदिनाका, भिवंडी,
18. कैसर बेगम इंग्लिश स्कूल सागर प्लाझा हाटेल के सामने नागाव भिवंडी
19. अल फलक मकतब एंड इंग्लिश स्कूल खजुरपुरा, परशुराम टावरे स्टेडीयम, भिवंडी
20. फरहान इंग्लिश स्कूल , दिवानशाह दर्गा रोड, भिवंडी
21. गितांजली इंग्लिश स्कूल , पद्मनगर, व-हाळ देवी रोड, भिवंडी.
इन स्कूलों को महानगर पालिका द्वारा कोई आधिकारिक अनुमति नहीं दी गई है,
आयुक्त अजय वैद्य ने अपील की है कि अगर किसी ने इन स्कूल में एडमिशन लिया है, तो उन्हें इन स्कूल में अपना एडमिशन रद्द कर देना चाहिए और आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त स्कूल में एडमिशन लेना चाहिए, माता-पिता को अपने बच्चे को नुकसान से बचाने के लिए सभी सावधानी बरतनी चाहिए।