भिवंडी : (सय्यद नकी हसन ) स्वच्छ भारत अभियान मिशन के दूसरे चरण में भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 के बीच स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाने के लिए निर्देश दिये है।तदंनुसार 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 के बीच भिवंडी पालिका की ओर से शहर में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। पालिका प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संत गाडगे बाबा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है। रविवार 17 सितंबर को शहर के पवित्र स्थान वारालदेवी तालाब क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ साथ वाराला देवी मंगल भवन में स्वच्छता संबंधी विषय पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था । इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त दीपक झिंजाड ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई है। लेकिन इस स्वच्छता शपथ का भी कोई असर नहीं दिख रहा है

महानगर पालिका क्षेत्र के तमाम वार्डों में नियमित सफाई नहीं हो पा रही है । नियमित सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह कचरा का अंबार लगा हुआ है। गंदगी के कारण राहगीरों और व्यवसायियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं नाली की नियमित सफाई भी नहीं होने के कारण नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है। कचरा का नियमित उठाव नहीं होने से शहर के चौक-चौराहों पर कचरा बिखरा पड़ा है। उसे हटाने वाला कोई नहीं है।
भिवंडी के गैबी नगर शांति नगर रोड पर सलाउद्दीन स्कूल की वॉल कंपाउंड से लगकर कचरे का ढेर लगा हुआ है । स्कूल के पास पड़े इस कचरे को पिछले कई दिनों से उठाया नहीं गया है लोगों का कहना है कि यहां कचरा उठाने वाली गाड़ी आती ही नहीं है इस वजह से आसपास के इलाके में रहने वाले लोग घर का कचरा रास्ते पर लाकर फेंक देते हैं। लोगो ने आरोप लागया है के शांतिनगर रहमतपूर बिलाल नगर और दूसरे इलाके के लोग रिक्शा से आकर कचरा फेंक कर जाते है जिस से इस इलाके में और जायदा गंदगी हो जाती है ।
प्रशसन की लापरवाही से लोग रास्ते पर कचरा फेंकते है जिस से स्कूली बच्चों की सावस्था को भी खतरा बना रहता है और बारिश के इस मौसम में कचरे को वजह से मच्छरों की भरमार हो जाती है और बदबू से राहगीरों को नाक बंद करके इस इलाके से गुजरना पड़ता है ।
सलाउद्दीन स्कूल पिरानी पाड़ा का यह इलाका प्रभाग समति 2 के अंतर्गत आता है । सलाउद्दीन स्कूल परिसर का यह इलाका दो वार्ड के बीच में है जिस वजह से कचरा कौन उठायेगा इसकी जिम्मेदारी तय नहीं हो पा रही है जब लोगों से वजह पूछी गई कि आप इस तरह कचरा रोड पर क्यों फेंकते हो तो लोगों ने कहा कि सुबह के वक्त यहां पर घर से कचरा जमा करके के जाने वाली गाड़ी नहीं आती और जो गाड़ी आती भी है वो पिरणी पाड़ा के इस इलाके में नहीं रुकती हैं जिस वजह से लोग मजबूरी में रोड पर कचरा लाकर फैंक देते है । लोगो ने आयुक्त से निवेदन किया है के वो इस मामले को गंभीरता से ले और इलाके से कचरा उठाने की व्यवस्था करे ।