भिवंडी : (सय्यद नकी हसन) भिवंडी तालुका के मोजे पिंपलास गांव के किसानों के फर्जी दस्तावेज बना कर दो किसानों की जमीन हड़प करने का मामला प्रकाश में आया है ।भूमिपुत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रकांत संभाजी मोटे ने बताया के पिंपलास के किसानों के जमीन की पावर ऑफ अटार्नी बनाकर बिल्डर के साथ मिलकर जमीन हड़प कर ली है जिसकी लिखित शिकयत चंद्रकांत संभाजी मोटे ने भिवंडी के उप मंडल अधिकारी अमित सानप को दी है ।
और जल्द से जल्द करवाई की मांग की है करवाई नही होने पर उप मंडल अधिकारी के प्रांतीय कार्यलय पर भूख हड़ताल और धरने की चेतावनी दी है ।
पिंपलास निवासी रखमा अनंत पाटील की जमीन सर्वेक्षण नंबर 159/ 35 159/ 32 159/27 162/2 261/7 इस जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी 17/01/ 2007को बना कर 22 मई 2008 के बीच श्री जलाराम डेवलपर्स पार्टनर मोहनलाल राघव खेतिया और उनके स्थानीय निवासी साथी महेश दशरथ पाटिल इन दोनों ने आपस में सांठगांठ कर फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठा लगवा कर उसके आधार पर भूमि के 7/12 रजिस्टर में फेरफार संख्या 368 दर्ज कराकर अवैध रूप से नाम दर्ज कराकर उक्त भूमि को हड़प लियाऔर जमीन मालिकों को किसी प्रकार का मुआवजा भी नही दिया गया । भूमिपुत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रकांत संभाजी मोटे ने फेरफार क्रमांक 268 को रद्द करने की मांग की है और दोषियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर किसानों को न्याय दिलाने की मांग की है , अन्यथा भूमिपुत्र पार्टी प्रांत कार्यालय के सामने धरना देकर भूख हड़ताल और आंदोलन करेगी.