Nasik Bus Fire: महाराष्ट्र के नासिक में 12 लोगों की मौत, प्राइवेट बस में आग लगने से हुआ भीषण हादसा

महाराष्ट्र

नासिक: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक जिले में एक प्राइवेट टूरिस्ट बस (Nasik Bus Fire) में आज सुबह 5 बजे आग लगने की वजह से 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक आग की इस घटना में 25 लोग चपेट में आए थे। चिंतामणि ट्रैवल की स्लीपर सीट वाली यह प्राइवेट बस यवतमाल से मुंबई (Mumbai) जा रही थी। इस घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बस में 45 यात्री सवार थे। मृतकों में एक मासूम बच्चा और दस व्यस्क शामिल हैं। जब यह दुर्घटना हुई तब सभी यात्री बस में सो रहे थे। अचानक लगी इस आग से किसी भी यात्री को संभलने का मौका भी नहीं मिला और देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गयी।

इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है। फिलहाल घायलों का सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज शुरू है। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया करवाने का आदेश दिया है। इस घटना के बाद नासिक महानगर पालिका के कमिश्नर और जिलाधिकारी ने घटनास्थल घटनास्थल पर मौजूद हैं। खुद मुख्यमंत्री ने इस घटना की सूचना मिलने के बाद इन अधिकारियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख और घायलों को 50- 50 हजार की मदद का ऐलान किया है।

5 मिनट में पहुंची मदद
इस भीषण दुर्घटना में प्रत्यक्षदर्शियों ने फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने का आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने इस बारे में स्थानीय प्रशासन से सवाल किया था। जिस पर उन्हें यह बताया गया कि 5 मिनट में फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नासिक में हुई इस भीषण दुर्घटना की जांच की जाएगी। इस दुर्घटना के पीछे किसकी गलती थी। इसकी पूरी पड़ताल होगी साथ ही मदद देर से पहुंची या समय पर इसकी भी छानबीन की जाएगी। अगर कोई इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई होगी।

ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग
महाराष्ट्र के नासिक शहर में शनिवार तड़के एक ट्रक से भीषण टक्कर के बाद बस में आग लग गई। स्थानीय पुलिस के मुताबिक हादसा तड़के लगभग पांच बजे औरंगाबाद रोड पर हुआ, जब बस ने ट्रक को टक्कर मार दी। बस ने नांदुर नाका पर एक ट्रक को टक्कर मारी और कुछ ही मिनटों में उसमें आग लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *