पुणे तहसील के अम्बेगांव में मंगलवार को एक बस एक खाई में गिर गई। हादसे में बस में सवार 44 विद्यार्थी और तीन शिक्षक जख्मी हो गए।
पुणे जिले के अधिकारियों के मुताबिक, विद्यार्थी पिम्पलगांव से गिरवली जा रहे थे जो पुणे शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर है।
खंड विकास अधिकारी जलिंदर पठारे ने कहा कि स्कूल बस पिम्पलगांव में स्थित मुक्तई प्रशाला की है।
पठारे ने बताया, “घटना एक मोड़ पर हुई। बस 100-150 फुट गहरी खाई में गिर गई। बस में सवार सभी 44 विद्यार्थी, तीन शिक्षक, चालक और बस सहायक जख्मी हो गए। सात-आठ विद्यार्थियों को मंचर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि शेष की हालत स्थिर है।