सीरियाई अख़बार अल-वतन की रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तरी सीरियाई प्रांत दैरुज्ज़ोर स्थित अल-उमर ऑयल फ़ील्ड में अमरीकी छावनी पर रॉकेटों से हमला किया गया।
अख़बार का कहना है कि अमरीकी सैन्य छावनी पर कई रॉकेट फ़ायर किए गए हैं।
रॉकेट हमले के परिणाम स्वरूप, सैन्य छावनी से धुंए के काले बादल उठते हुए देखे गए और हमले के तुरंत बाद अमरीकी हेलीकॉप्टर छावनी के ऊपर मंडराने लगे।
ग्राउंड ज़ीरो से रिपोर्ट करते हुए रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक के रिपोर्टर ने बताया कि अमरीकी सैन्य छावनी पर यह अभी तक का सबसे बड़ा हमला था।
रिपोर्ट के मुताबिक़, रॉकेट हमले के बाद अमरीकी सैन्य छावनी से कई धमाकों की आवाज़ें भी सुनी गईं।
दमिश्क़ सरकार के कड़े विरोध के बावजूद, दाइश और तकफ़ीरी आतंकवादी गुटों के ख़िलाफ़ लड़ाई के बहाने अमरीकी सैनिक सीरिया में मौजूद हैं और तेल की तस्करी में शामिल हैं।