शुक्रवार को जुमे की नमाज़ अदा करने के बाद, ईरान के विभिन्न शहरों में नमाज़ियों ने शीराज़ स्थित पवित्र स्थल शाह चराग़ में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। ग़ौरतलब है कि बुधवार को शीराज़ में शिया मुसलमानों के सातवें इमाम मूसा काज़िम (अ) के बेटे और आठवें इमाम अली रज़ा (अ) के भाई के पवित्र रौज़े में एक आतंकवादी ने घुसकर ज़ायरीन पर फ़ायरिंग करके 13 लोगों को शहीद और 30 अन्य को घायल कर दिया।
तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने एक बयान जारी करके इस आतंकवादी हमले की ज़िम्मदारी स्वीकार की है।
तेहरान समेत विभिन्न शहरों में जुमे की नमाज़ के बाद नमाज़ियों ने इस आतंकवादी घटना के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किए और इस घटना की निंदा की।
प्रदर्शनकारियों ने इस आतंकवादी हमले में शहीद और घायल होने वालों के परिजनों के साथ संवेदना प्रकट की और अपराधियों को अदालत के कटहरे में लाने की मांग की।