नासिक जिले के वाणी इलाके में शनिवार दोपहर को एक सरकारी बस में आग लग गयी, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ एवं सभी 33 यात्री बस से सुरक्षित उतर गये।
एक अधिकारी ने बताया कि सप्तश्रृंग गढ में टोल प्लाजा के समीप बस में आग लग गयी और ऐसी संभावना है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ बस के चालक एस बी गरूड़ और संवाहक सुरेखा खालते ने सूझबूझ दिखायी और यह सुनिश्चित किया कि सभी 33 यात्री सुरक्षित उतर जाएं। कुछ समय बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया। यह बस पिंपलगांव बसवंत डिपो की थी। ’’
बस में आग ल्रगने की इस घटना से महज कुछ घंटे पहले सुबह करीब सवा पांच बजे एक अन्य दुर्घटना में नासिक के नंदूर नाका पर एक ट्रेलर ट्रक से टक्कर के बाद एक निजी बस में आग लग गई, जिसमें 12 व्यक्तियों की जान चली गयी एवं 43 अन्य घायल हो गये।