अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में धमाके में 30 विद्यार्थी शाहिद हो गए है और 40 से अधिक घायल हो गये। अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में शिक्षण संस्था में शुक्रवार की सुबह होने वाले धमाके में 30 विद्यार्थी हताहत हो गए जबकि 40से अधिक घायल हुए।धमका काबुल के दश्त ए बरछी के इलाके की एक एजुकेशन सेंटर मे उस समय हुआ जब विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।आत्मघाती हमलावर ने शिक्षण संस्थान के अंदर घुस कर खुद को बॉम्ब से उड़ा लिया ।
मरने वालो मे ज्यादा तर हजारा शिया समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बच्चे शामिल है।अफगानिस्तान में हजारा शिया समुदाय को हमेशा निशाना बनाया जाता रहा है ।
धमाके के बाद फ़ायरिंग की आवाज़ें भी सुनाई दीं। कुछ सूत्रों का कहना है कि शिक्षण संस्था के निकट होने वाला हमला आत्मघाती था। हमले की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी व्यक्ति या गुट ने स्वीकार नहीं की है।
पिछले शुक्रवार को भी काबुल की वज़ीर अकबर ख़ान मस्जिद के निकट होने वाले आतंकी हमले में 4 लोग हताहत और कई अन्य घायल हुए थे।