7 Inches Of Rain Disrupted Life In Gandhidham, Shetrunji River Flowing Above Danger Mark In Amreli
गुजरात में बारिश का दौर जारी है। मध्य, दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं, गांधीधाम में आज सुबह फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। मंगलवार तड़के सुबह से दोपहर तक यहां 7 इंच बारिश हुई, जिससे शहर में बाढ़ के हालात बन गए। वहीं, अमरेली में शेत्रुंजी नदी उफान पर होने से नदी किनारे के दर्जनों गांवों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
खतरे के निशान से ऊपर बह रही शेत्रुंजी
अमरेली जिले के धारी, डालखनिया, गोविंदपुरा और कुबड़ा व गिरकांठा में जोरदार बारिश हो रही है। इससे शेत्रुंजी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं, राजुला के डूंगर, डूंगरपर्दा, जिंजका और कुम्भरिया गांवों में बारिश का मौसम बना हुआ है। अमरेली में भी सुबह से ही बारिश हो रही है।