समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेन्स डायरेक्टर एवरल हीन्स ने कहा कि ऐसा कोई प्रमाण नहीं है जो इस बात का सूचक हो कि ईरान ने परमाणु हथियार बनाने का निर्णय किया हो।
हीन्स ने अपने बयान के एक भाग में उत्तरी कोरिया के संबंध में कहा कि यह देश जानता है कि चीन इस बात को पसंद नहीं करता है कि परीक्षण करने के कारण प्यंगयांग को दंडित किया जाये। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि चीनी राष्ट्रपति इस बात के लिए तैयार नहीं हैं कि कोरोना से मुकाबले के लिए पश्चिमी देशों से किसी बेहतर वैक्सीन को कबूल करें।
उन्होंने मॉस्को और बीजींग के मध्य सहयोग के बारे में भी कहा कि चीन यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद कर रहा है परंतु बीजींग मास्को का सैन्य समर्थन नहीं कर रहा है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि हम यूक्रेन में युद्ध के कम होने के साक्षी हैं।
अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेन्स डायरेक्टर एवरल हीन्स ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति विलादिमीर पुतीन ने अपने राजनीतिक लक्ष्यों को परिवर्तित नहीं किया है और कम से कम जिस चीज़ को मैं देख रही हूं वह यह है कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरी भविष्यवाणी यह है कि अगले महीनों में धीमी गति से यूक्रेन युद्ध जारी रहेगा।