इराक़ में अरबईन मुख्यालय की सूचना और वर्चुअल स्पेस कमेटी के अधिकारी ने कहा है कि 3300 से अधिक पत्रकार देश और विदेश से अरबईन के अज़ीमुश्शान मार्च को कवर करने कर्बला पहुंच गए हैं।
17 सितंबर को पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहे वा आलेही वसल्लम के प्राण प्रिय नवासे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके वफ़ादार साथियों के चेहलुम के मौक़ पर इस समय इराक़ के पवित्र नगर कर्बला पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को आंकना भी मुश्किल हो गया है। पवित्र नगर नजफ़ से पवित्र नगर कर्बला जाने वाले रास्ते पर ऐसा दृश्य है कि जैसे इंसानों की सूनामी आ गई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इराक़ में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है लेकिन उसके बावजूद श्रद्धालुओं के जज़्बे में कहीं से भी कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। वहीं अरबईन के महान मार्च के हर पल को कवर करने के लिए दुनिया के हर कोने से पत्रकार भारी संख्या में कर्बला पहुंच रहे हैं।
इराक़ में अरबईन मुख्यालय की सूचना और वर्चुअल स्पेस कमेटी के प्रमुख “मोहम्मद अली अनोशे” ने घोषणा की है कि इस वर्ष, हम इस महान मार्च को कवर करने आए ईरानी, विदेशी और इराक़ी पत्रकारों की महत्वपूर्ण और बहुत भारी उपस्थिति देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 3,300 से अधिक ईरानी और विदेशी पत्रकार और प्रोग्रामर अरबईने हुसैनी को कवर कर रहे हैं। अनोशे ने स्पष्ट किया कि कर्बला की ओर जाने वाली सड़कों पर 80 से अधिक सूचना केंद्र और इंटरनेट सैटेलाइट सिस्टम से लैस वर्चुअल स्पेस स्थापित किए गए हैं ताकि पत्रकार इस महान धार्मिक प्रोसेशन को दुनिया के लोगों तक पहुंचा सकें।