बुधवार को बग़दाद के अति सुरक्षित इलाक़े ग्रीन ज़ोन में स्थित संसद भवन पर जब प्रदर्शनकारियों ने धावा बोला, उस वक़्त इमारत में कोई सांसद मौजूद नहीं था।
इमारत के अंदर सिर्फ़ सुरक्षा बल मौजूद थे, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को अपेक्षाकृत आसानी से अंदर जाने दियाप्रदर्शनकारी पूर्व मंत्री और पूर्व गवर्नर मोहम्मद शिया अल-सूदानी के नामांकन का विरोध कर रहे थे, जिन्हें ईरान समर्थक राजनीतिक दलों का उम्मीदवार समझा जा रहा है।
इराक़ी प्रधान मंत्री मुस्तफ़ा अल-काज़ेमी ने प्रदर्शनकारियों से तुरंत ग्रीन ज़ोन से बाहर निकल जाने की अपील की है। इराक़ में अक्तूबर 2021 में आम चुनाव हुए थे, जिसमें कुल 329 सीटों में से मुक़तदा सद्र के राजनीतिक गठबंधन ने 73 सीटें हासिल की थीं।लेकिन अधिक प्रयासों के बावजूद, मुक़तदा सद्र सरकार के गठन के लिए आवश्यक बहुमत हासिल करने में सफल नहीं हो सके, जिसके बाद उन्होंने इस प्रक्रिया से ख़ुद को अलग कर लिया।सद्र ने संसद पर कई घंटे तक अपने समर्थकों के क़ब्ज़े के बाद, ट्विटर पर उनके लिए एक बयान जारी किया कि वे अब अपने घरों को लौट जाएं, क्योंकि संदेश पहुंच चुका है।